बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार सरकार ने कर ली एक लाख बच्चों को स्कूल लाने की तैयारी, शिक्षक हो जाएं तैयार

बिहार सरकार ने कर ली एक लाख बच्चों को स्कूल लाने की तैयारी, शिक्षक हो जाएं तैयार

पटना : बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने नई रणनीति बनाई है. शैक्षणिक सत्र 2020-2021 में एक लाख दस हजार से अधिक आउट ऑफ स्कूल बच्चे स्कूलों में लाए जाएंगे.

इससे पहले उन्हें इन बच्चों को विशेष ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने पूरा खाका तैयार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक सूबे के इन बच्चों की पहचान भी कर ली गई है. इनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि से लेकर इनसे जुड़ी समूची जानकारियों का डाटा भी इकट्ठा कर लिया गया है.


जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग ने ऐसे बच्चों को सही ढंग से पढ़ाने और जरूरी कौशल सिखाने के लिए केन्द्र से पैसे की मांग की है. इसके लिए तय बजट मंजूरी के लिए केन्द्र और राज्य के बीच 11 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की जाएगी. 

आपको बता दें कि आउट ऑफ स्कूल बच्चों की उम्र 6 से 14 साल तक की है. चिन्हित किए गए एक लाख दस हजार बच्चों में करीब 70 हजार बच्चे विशेष ट्रेनिंग योग्य हैं. उन्हें पढ़ाई के साथ काम सिखाया जाएगा.  

Suggested News