बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार की महिलाओं के बैंक खाते में आएंगे 1 लाख, बस कीजिये ये काम

बिहार की महिलाओं के बैंक खाते में आएंगे 1 लाख, बस कीजिये ये काम

पटना. बिहार की महिलाओं को स्वाबलंबी और सशक्त बनाने की दिशा में बिहार सरकार ने ‘सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि’ की शुरुआत की है. इसके तहत बिहार की महिलाओं को एक लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है. मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत इसकी शुरुआत हुई थी जिसे पहले सिर्फ सामान्य वर्ग की महिलाओं को दिया जाता था लेकिन अब इसका लाभ पिछड़े वर्ग की महिलाओं को भी मिलेगा.

योजना के तहत केंद्र लोक सेवा आयोग यूपीएससी 2021 की प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण महिला अभियार्थियों को आर्थिक सहायता दे रही है. महिला एवं बाल विकास की प्रबंध निदेशक हरजोत कौर बम्हरा के अनुसार सामान्य वर्ग और पिछड़ा वर्ग की जिन महिलाओं ने यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास की है उन्हें 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की तिथि 31 दिसम्बर 2021 तक बढाई गई है. 

ऑनलाइन आवेदन सहित योजना की विशेष जानकारी लेने के लिए आवेदक  https:// fts. bih. nic. in/ swdscholarship/ default. html  पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं. योजना का लाभ सिर्फ बिहार मूल की निवासी अभ्यर्थी को ही मिलेगा. 

Suggested News