बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना लॉकडाउन की छुट्टियां खत्म! दस महीने बाद आज से फिर स्कूल जाएंगे छठी से आठवीं कक्षा के बच्चे

 कोरोना लॉकडाउन की छुट्टियां खत्म! दस महीने बाद आज से फिर स्कूल जाएंगे छठी से आठवीं कक्षा के बच्चे

पटना। कोरोना लॉकडाउन लगने के लगभग दस माह बाद आज से सभी मिडिल स्कूल खुल रहे हैं। कक्षा छठवी से आठवीं तक के लिए आज से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल फिर से चालू हो रहे हैं। हालांकि अभी इन स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति को लेकर कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। हर दिन सिर्फ 50 फीसदी छात्र ही स्कूल जाएंगे। वहीं शिक्षकों की उपस्थिति सौ फीसदी रहेगी।  स्कूलों को परिसर में साफ-सफाई, डिजिटल थर्मामीटर, सेनेटाइजर, साबुन आदि की व्यवस्था करनी है। छात्रों के बीच सोशल डिस्टिसिंग का पालन कराने के लिए टास्क टीम का गठन करने को कहा गया है।

ज्ञात हो कि कोरोना के कारण 14 मार्च 2020 से ही कक्षाएं बंद हैं। इससे पहले चार जनवरी को नौंवी से 12वीं तक की कक्षाएं शुरू की गयी थीं। इसके लगभग एक महीने बाद अब आठ फरवरी से छठी से आठवीं तक की कक्षाएं संचालित होंगी। वहीं बताया जा रहा है कि आगामी माह से प्राथमिक क्लास भी शुरू होगी।

छात्रों के बीच होगी छह फीट की दूरी

कक्षा में छात्रों को बैठाने में छह फीट की दूरी रखी रहेगी। स्कूल परिसर में बच्चों का प्रवेश एवं निकास अलग-अलग गेट से होगा। प्रदेशभर के सभी सरकारी मध्य विद्यालय के छात्र और छात्राओं को सोमवार को दो-दो मास्क का वितरण जीविका के जरिए किया जाएगा। वहीं स्कूल खुलने के बाद छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों की हर दिन काउंसिलिंग की जाएगी। 

यह है स्कूलों के लिए कोरोना गाइडलाइन-ः
हर दिन 50 फीसदी ही छात्र स्कूल बुलाये जाएंगे।
छह फीट की दूरी पर विद्यार्थी बैठेंगे।
स्कूल परिसर में बच्चों का प्रवेश एवं निकास अलग-अलग गेट से किया जाएगा।
स्कूल की दीवारों पर सामाजिक दूरी, मास्क लगाने, हाथ सफाई, यत्र-तत्र नहीं थूकने आदि निर्देशों को चिपकाया जाएगा।
स्कूल में पर्याप्त मात्रा में सेनेटाइजर और हैंडवाश रखा जाना है।
छात्रों की संख्या अधिक होने पर दो पाली में चलेगा स्कूल।

छात्रों को इनका करना होगा पालन -ः
स्कूल परिसर में मास्क लगाकर रहना है।
बच्चे मास्क की अदला-बदली नहीं करेंगे।
नाक, आंख, मुंह बार-बार छूने से बचने एवं खांसी, सर्दी, बुखार की स्थिति में स्कूल नहीं आना है।
स्कूल बस, वैन को प्रतिदिन दो बार सेनेटाइज करना।

Suggested News