BETIA : रामनगर थाना क्षेत्र के मठिया गांव में मंगलवार की रात ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर एक 10 वर्षीय लड़के की घटनास्थल पर मौत हो गई. स्थानीय पुलिस रात में उक्त गांव पहुंच शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिये बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। वहीं मौत के सदमें से परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।
मृतक के पिता भुलाई महतो ने पुलिस को आवेदन दिया है. इसमें मठिया गांव के सात लोगों पर जबरदस्ती ट्रॉली से दबाने का आरोप लगाया गया हैं। पिता ने आरोप लगाया कि मेरा लड़का एक शादी के मटकोर रस्म में भाग लेने गया था. वहां से लौटते समय गांव के पंचायत भवन के पास काशी चौधरी, श्रीकांत चौधरी, गोविंद चौधरी, मुन्ना चौधरी, हरिलाल चौधरी, कमलेश शर्मा, सुधीर शर्मा ने जानबूझकर उसे ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचल दिया.
जब मैं इसे बताने उसके परिजन के यहां गया. तो उसके परिजन में छह लोगों ने मिलकर मेरे साथ मारपीट शुरू कर दिया. इस बावत प्रभारी थानाध्यक्ष एसएन चौधरी ने बताया कि भुलाई चौधरी के आवेदन पर मठिया के सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है