पटना में आरएफएस के शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने निफ्ट परीक्षा में मारी बाजी, निदेशक ने दी बधाई

पटना में आरएफएस के शत-प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने निफ्ट परीक्षा में मारी बाजी, निदेशक ने दी बधाई

PATNA : निफ्ट का फर्स्ट फेज का देर शाम रिजल्ट जारी किया गया, जिसमें सुमति प्लेस में चल रहे आरएफएस के छात्र छात्राओं ने 100% सफलता हासिल किया है। कोचिंग के निदेशक ने सफलता हासिल करनेवाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।

कोचिंग की रितु, रिशिता, पूर्णा श्री, पूजा, अमृता, अंकिता सोनी, खुशी, सृष्टि, अनुष्का, सौम्या, अंजली, बंसल, प्रगति पांडेय, मिक्की, सौम्या वर्णवाल, स्नेहा, रीडिमा, पूर्णा, रिया, संदली भाव्या, सेजल, आसना आदि ने निफ्ट की लिखित परीक्षा पास की है।

अब छात्र सिचुएशन टेस्ट के लिए तैयारी करेंगे। जिसका टेस्ट 24, 25, 26 मार्च को है। इसमें समय सीमा 2 घंटे की होगी। इसमें छात्रों को अपना हस्त कलात्मक ढंग से थ्री डी मॉडल बनाकर अपना सृजनाकामक गुण के साथ राइटअप भी लिखना पड़ता है। स्टूडेंट निफ्ट सिचुएशन टेस्ट से संबंधित 9835000222 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Find Us on Facebook

Trending News