बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहटा एयरपोर्ट के लिए 108 एकड़ भूमि AAI को उपलब्ध करवाई गयी, निर्माण काम जल्द होगा शुरू

बिहटा एयरपोर्ट के लिए 108 एकड़ भूमि AAI को उपलब्ध करवाई गयी, निर्माण काम जल्द होगा शुरू

पटना. बिहटा एयरपोर्ट के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की मांग के अनुरूप 108 एकड़ भूमि जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करा दी गई है। जिला प्रशासन के पास भूमि उपलब्ध कराने संबंधी कोई मांग लंबित नहीं है। अब मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा प्रदत्त निर्देश के अनुरूप अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।

दो मंजिला बिहटा एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग को व्यावसायिक उड़ान संचालन के लिए 2021 तक तैयार करने का लक्ष्य रखा गया था। मौजूदा बिहटा वायु सेना स्टेशन का विस्तार वाणिज्यिक उड़ानों के संचालन में सुविधा के लिए किया गया है। एक बार बिहटा एयरबेस का विस्तार पूरा हो जाने के बाद, यह रक्षा के साथ-साथ वाणिज्यिक उड़ानों के लिए भी चालू हो जाएगा। इससे पटना एयरपोर्ट पर से दबाव कम होगा। 


Suggested News