बेगूसराय में दाह संस्कार में आये 10 वीं के छात्र की गंगा नदी में डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

BEGUSARAI : बेगूसराय में दाह संस्कार में शामिल होने आए एक युवक की गंगा नदी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना बछबाड़ा थाना क्षेत्र के झमटिया गंगा घाट की है। मृतक युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के रहने वाले संजीत कुमार सिंह के 18 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गई है।
परिजनों ने बताया कि गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति का देहांत हो गया था। उसी के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए झमटिया गंगा घाट अंकित कुमार गया था। वही दाह संस्कार होने के बाद स्नान करने के लिए गंगा नदी में अंकित कुमार गया। अचानक अंकित का पैर फिसल गया। जिससे वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
हालाँकि वहां पर मौजूद लोगों से उसे बचाने का काफी प्रयास किया। लेकिन अधिक ज्यादा पानी होने के कारण बचाया नहीं बचा सका और डूब गया। वही इस घटना की सूचना बछवाड़ा थाना पुलिस को दी गए।
मौके पर बछवारा थाने के पुलिस पहुंचकर स्थानीय गोताखोर के द्वारा काफी मशक्कत के बाद 24 घंटे के बाद उसका शव गंगा नदी से बरामद किया। बताया जा रहा है कि मृतक अंकित कुमार 10th का छात्र था। वह घर का दुलारा पुत्र था। इस दुलारा पुत्र की मौत की खबर लगते ही परिजनों का बुरा हाल बन गया है।
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट