बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पूर्णिया में 11 किसानों को मिला 'किसान श्री' सम्मान, कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए डीएम ने किया पुरस्कृत

पूर्णिया में 11 किसानों को मिला 'किसान श्री' सम्मान, कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए डीएम ने किया पुरस्कृत

PURNEA : पूर्णिया समाहरणालय सभाकक्ष में कृषि के क्षेत्र में प्रगतिशील किसानों के लिए किसान पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जहां जिला और प्रखंड स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले 11 किसानों को जिलाधिकारी राहुल कुमार ने प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.

इस मौके पर डीएम राहुल कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के कृषि विभाग के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष 'किसान सम्मान योजना' के तहत प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाता है. इसी क्रम में जिले भर के वैसे 11 प्रगतिशील किसान जो, मत्स्य उत्पादन, दुग्ध उत्पादन, गेंहू और आलू जैसे कृषि के क्षेत्र से जुड़े हैं. उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किसान सम्मान योजना का आयोजन किया गया है. इस योजना को धरातल पर उतारने के लिये किसानों को प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया है. साथ ही चयनित किसानों को प्रोत्साहन राशि के तौर पर 10 हजार रुपये की राशि से सम्मानित किया गया है.

जिलाधिकारी पूर्णिया के हाथों से सम्मानित किसानों ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में सही उत्पादन एक समय जिले के किसानों के लिए किसी सपने से कम नही था. लेकिन सरकार और जिला प्रशासन के भरपूर सहयोग से कृषि की वैज्ञानिक पद्धति अपनाकर उस सुनहरे सपने को आज हमलोगों ने सच कर दिखाया है. इसमें कृषि विभाग, मत्स्य विभाग के साथ ही जिले के डीएम राहुल कुमार के प्रयासों का अहम योगदान है 

कृषि क्षेत्र में अनुकरणीय कार्यों के लिए जिला प्रशासन के कार्यों की विभागीय मंत्रियों की ओर से सराहना की जाती रही है. हाल ही में पूरे राज्य में कृषि क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए जिले के कई किसानों को सम्मानित किया गया है. जिससे किसान बेहतर फसल तैयार किया है. साथ ही जिले के किसानो ने इसके लिये कृषि मंत्री बिहार और जिलाधिकारी पूर्णिया को तहे दिल से शुक्रिया किया है.

पूर्णिया से श्याम नन्दन की रिपोर्ट

Suggested News