बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीरज चोपड़ा सहित 11 खिलाड़ियों को मिलेगा ध्यानचंद खेलरत्न पुरस्कार, बिहार के इस खिलाड़ी का नाम भी सूची में शामिल

नीरज चोपड़ा सहित 11 खिलाड़ियों को मिलेगा ध्यानचंद खेलरत्न पुरस्कार, बिहार के इस खिलाड़ी का नाम भी सूची में शामिल

NEW DELHI : पहली बार हॉकी के जादूगर के नाम पर दिए खेल रत्न पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है। जिसमें  इस बार देशभर के 11 खिलाड़ियों को खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा। जिनमें ओलंपिक में एथलीट में देश को पहला गोल्ड दिलानेवाले नीरज चोपड़ा सहित पैरालंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। इस बार पांच पैरालंपिक खिलाड़ियों को खेल रत्न के लिए चुना गया है।

इनमें राजस्थान के दो पैरालिंपिक खिलाड़ी अवनि लेखरा,कृष्णा नागर सहित बिहार के वैशाली में जन्में पैरालंपिक बैडमिंटन में गोल्ड जीतनेवाले प्रमोद भगत का नाम भी शामिल है। वहीं अवनि ने टोक्यो पैरालिंपिक में शूटिंग में गोल्ड मेडल जीत देश का नाम रोशन किया था। वहीं, कृष्णा ने बैडमिंटन M6 कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया था। दोनों खिलाड़ी राजस्थान के जयपुर के हैं। इसके अलावा निशानेबाज मनीष नरवाल, भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल के नाम शामिल हैं। 

अवनि लेखरा टोक्यो पैरालिंपिक में दो मेडल जीतने वाली देश की पहली खिलाड़ी हैं। जयपुर के शास्त्री नगर में रहने वाली अवनि लेखरा ने टोक्यो पैरालिंपिक में 10 मीटर एयर राइफल में भारत को पहला गोल्ड जीता था। वहीं, 50 मीटर एयर राइफल महिला प्रतिस्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीत इतिहास रचा था। वहीं प्रमोद भगत पैरालंपिक में एक गोल्ड और एक सिल्वर जीतने में सफल हुए थे।

11 खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न
 इस बार नीरज चोपड़ा (जेवलिन), आवनी लेखरा (शूटिंग), मिताली राज (क्रिकेट), रवि दहिया (रेस्लिंग), लोवलिना (बॉक्सिंग), सुनील छेत्री (फुटबॉल), पीआर श्रीजेश (हॉकी), प्रमोद भगत (बैडमिंटन), कृष्णा नागर (बैडमिंटन), मनीष नरवाल (शूटिंग) और सुमित अंतिल (जेवलिन) को खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा।

नए नाम के साथ पहली बार मिलेगी अवार्ड
 खेल रत्न देश में सबसे बड़ा खेल अवॉर्ड है। पहले यह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर था। नरेंद्र मोदी सरकार ने हाल ही में इसका नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड कर दिया था।

Suggested News