बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

13 हेलीकॉप्टर से होगा बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार, बीजेपी ने हायर किया सबसे ज्यादा हेलीकॉप्टर

13 हेलीकॉप्टर से होगा बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार, बीजेपी ने हायर किया सबसे ज्यादा हेलीकॉप्टर

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब प्रत्याशी मैदान में कूद चुके हैं. इस बार विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए 13 हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जाएगा. 13 में से 6 हेलीकॉप्टर पटना एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं जबकि अगले 2 दो दिनों में सात और पहुंचने वाले हैं शनिवार से इन हेलॉकॉप्टरों की उड़ान भी शुरू हो जाएगी.

पटना पहुंच चुके हेलॉकॉप्टरों में पांच भाजपा का जबकि एक जदयू का है. जबकि अगले 2 दिनों में कांग्रेस के लिए 2,राजद जनअधिकारी पर्टी,लोजपा, रालोसपा और वीआईपी के लिए एक एक हेलीकॉप्टर आयेगा.बताया जाता है कि इनमें राजद, कांग्रेस और रालोसपा की बुकिंग हो चुकी है जबकि लोजपा और पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी की डील अंतिम दौर में है.वहीं मुकेश सहनी की पार्टी ने बुकिंग के लिए के लिए कोशिश शुरू कर दी है. 


भाजपा उड़ा रही है सबसे अधिक हेलीकॉप्टर
इस चुनाव में प्रचार के लिए सबसे ज्यादा हेलीकॉप्टर बीजेपी ने हायर किया है. इस चुनाव में सारी पार्टियां कुल 13 हेलीकॉप्टर के जरिए ही चुनाव प्रचार करेंगी. कोविड को लेकर चुनाव प्रचार के लिए जारी गाइडलाइन को लेकर इस बार हेलीकॉप्टरों की संख्या में कमी देखी जा रही है.

Suggested News