बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नेपाल के 14 जमातियों को भेजा गया उनके देश, निजामुद्दीन मरकज से जुड़े होने के शक में 60 दिन से रखा गया था क्वारेंटाइन

नेपाल के 14 जमातियों को भेजा गया उनके देश, निजामुद्दीन मरकज से जुड़े होने के शक में 60 दिन से रखा गया था क्वारेंटाइन

News4nation desk : नेपाल के 14 जमातियों को 60 दिन क्वारेंटाइन के बाद उन्हें अपने देश भेज दिया गया है। ये सभी के सभी जमातियों को यूपी की कुशीनगर पुलिस ने एक ईख के खेत से हिरासत में लिया था। जिसके बाद इनके निजामुद्दीन मरकज के कार्यक्रम में शामिल होने के शक में क्वारेंटाइन किया गया था।  

दरअसल नेपाल से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में दो माह पूर्व चौदह जमाती  विभिन्न मस्जिदों में धार्मिक प्रचार का कार्य कर रहे थे इसी बीच लाकडाउन हो गया। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के जमातियो पर कोरोना संक्रमण फैलाने सहित तरह तरह के चर्चा से लोगों में भय फैल गया। इसके बाद मस्जिद के लोगों ने इनको शरण देने से इनकार कर दिया तो मजबूरी में ए लोग खेतों में छुपकर रहने लगे। 

तीन अप्रेल को रामकोला थाना क्षेत्र में लोगों ने इनको देखा तो सनसनी फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने इन्हें एक खेत से हिरासत में लेकर इनको एक स्कूल में क्वारंटिन कर दिया। हालांकि लंबी छानबीन व पूछताछ के बाद इनका दिल्ली मरकज से कोई संबंध नहीं मिला। 

इधर एक सप्ताह पूर्व यह मामला सरकार व जिला प्रशासन के सम्मुख लाया गया इसके बाद इनको नेपाल भेजने का आदेश दिया गया।

एसडीएम कप्तानगंज अरविन्द कुमार की देखकर मे सरकारी वाहन से चौदह नेपाली लोगों को उनके वतन रवाना कर दिया गया। 

कुशीनगर से विद्या बाबा की रिपोर्ट

Suggested News