बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने किया एलान, मांगे पूरी नहीं हुई तो 14 सितम्बर से होगा चक्का जाम

बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने किया एलान, मांगे पूरी नहीं हुई तो 14 सितम्बर से होगा चक्का जाम

GAYA : बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने 14 सितम्बर से चक्का जाम करने की धमकी दी है. गया में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसोसिएशन की ओर से कहा गया की हम लोगों के माइनिंग चालान का वैधता 24  घंटे का रहता है. 24 घंटे में गंतव्य स्थान तक ट्रैफिक जाम, पुल-पुलिया सही नहीं रहने के वजह से देरी होती है. 

जिससे हम लोगों पर जुर्माना लगता है. कोरोना वैश्विक महामारी में हम लोगों का टैक्स माफ करने की जो  बात सरकार ने कही थी. उसे माफ़ नहीं किया गया. वैश्विक महामारी कोरोना में हम लोग रोड पर आ गए हैं. 


हमलोगों के मांग को पूरा नहीं किया गया तो हम सभी ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे. वहीँ एसोसिएशन की ओर से कहा गया की इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 14 सितम्बर से चक्का जाम किया जायेगा. 

बताते चलें की कोरोना संक्रमण से लगाये गए लॉक डाउन की वजह से ट्रकों के परिचालन पर रोक लगा दिया गया था. जिसका खामियाजा ट्रक मालिकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. चार महीने तक उनकी कमाई पर पूरी तरह रोक लग गयी थी. 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News