PATNA : कल यानी बुधवार, 15 अगस्त को रेल एसपी व एएसपी सहित 12 पुलिस पदाधिकारियों को वीरता पुरस्कार मिलेगा। बिहार पुलिस में पुलिस मेडल लेने वाले वरीय अधिकारियों में रेल एसपी, मुजफ्फरपुर संजय कुमार सिंह तथा एएसपी सुशील कुमार, आर्थिक अपराध इकाई, पटना शामिल हैं। इसके अलावा दस अन्य पुलिस पदाधिकारियों को भी वीरता पुरस्कार से नवाजा जायेगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सारे पुलिस पदाधिकारियों को यह पुरस्कार मिलेगा। बता दें कि वीरता पुरस्कार बेहतर कार्य करनेवाले पुलिसकर्मियों को दिया जाता है।