बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पंचायती राज मंत्री ने पंचायतों को दिया सख्त निर्देश, 15 अगस्त तक हर हाल में खुल जाए आरटीपीएस काउंटर

पंचायती राज मंत्री ने पंचायतों को दिया सख्त निर्देश, 15 अगस्त तक हर हाल में खुल जाए आरटीपीएस काउंटर

PATNA : बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि पत्र भेजकर पंचायतों को हिदायत किया गया है कि 15 अगस्त 2021 से हर हाल में आरटीपीएस काउंटर का संचालन कार्य प्रारंभ होना है. उसके लिए विभाग ने पंचायतों को फर्नीचर आदि के लिए धनराशि भी उपलब्ध करा चुकी है. 

चौधरी ने आगे बताया कि 12 अगस्त 2021 तक विभाग को अपने-अपने पंचायतों की सूचना देना अनिवार्य किया गया है. साथ ही आरटीपीएस काउंटर खोलने का समय 10:00 बजे से 12:30 बजे तक एवं 2:00 से 5:00 बजे तक निर्धारित है. अब गरीबों और मजदूरों को जाति आवासीय आय एवं अन्य कार्यों के लिए प्रखंड और अनुमंडल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना  पड़ेगा. 

बताते चलें कि राज्य में वर्तमान में कुल 1414 ग्राम पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जा चुका है और फर्नीचर के लिए धनराशि दी जा चुकी है. इस पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाएगा. इसके साथ ही राज्य में 8080 ग्राम पंचायतों में से जिलों से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार अब तक 5209 ग्राम पंचायतों में ही आरटीपीएस केंद्र खोलने की सूचना मिली है. 

पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट 


Suggested News