PATNA: बिहार प्रशासनिक सेवा के 15 अधिकारियों को पटना समाहरणालय में प्रतिनियुक्त किया गया है .ये सभी अधिकारी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 18 अप्रैल को आयोजित एनडीए की परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर जोनल दंडाधिकारी बनाए गए हैं. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है.
बिहार प्रशासनिक सेवा के 15 अधिकारी जोनल दंडाधिकारी एवं सहायक समन्वयक पर्यवेक्षक के रुप में कार्य करेंगे. जिन अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है उनमें राशिद कलीम अंसारी, अनुज कुमा,र वसीम अहमद, सियाराम सिंह, शाहिद परवेज, दिलीप कुमार अग्रवाल, चित्रगुप्त कुमार, मनजीत कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, कृष्ण मोहन सिंह, सुरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, सुबोध कुमार, सुभाष कुमार और विष्णु देव मंडल शामिल हैं. सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों को 16 अप्रैल को समाहरणालय में आयोजित ब्रीफिंग कार्यक्रम में भाग लेने को कहा है. साथ ही पटना डीएम के निर्देशन में कार्य करने का आदेश दिया है.