बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

15 साल में अनंत सिंह ने बनाई अकूत संपत्ति ,पत्नी भरती है 1.20 करोड़ रिटर्न

15 साल में अनंत सिंह ने बनाई अकूत संपत्ति ,पत्नी भरती है 1.20 करोड़ रिटर्न

DESK: मोकामा की हॉट सीट से बाहुबली विधायक अनंत सिंह इस बार लालटेन की लौ तेज करने के लिए मैदान में हैं. अनंत सिंह ने मोकामा सिंह से नामांकन दाखिल कर दिया था. चुनावी हलफनामे में अनंत सिंह ने अपने ऊपर चल रहे मुकदमों और संपत्ति के बारे में जानकारी भी दी है. वहीं, ज्यादा केस होने की वजह से नामांकन रद्द होने का  भी खतरा है. इसलिए अनंत सिंह अपनी पत्नी नीलम देवी को भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करवाया है. नीलम देवी ने नामांकन के आखिरी दिन मोकामा से पर्चा दाखिल किया है.

चुनावी हलफनामे को देखने से साफ पता चलता है कि बाहुबल के साथ अनंत सिंह का धन बल भी बढ़ता गया है.अनंत सिंह के पास अभी बहुत बड़ा धनबल है. 2015 के विधानसभा चुनाव में चुनावी हलफनामे के अनुसार अनंत सिंह के पास 28 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति थी.लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव में यह और भी ढाई गुनी बढ़ गई है. अब उनकी संपत्ति 68.55 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.

कैश में हुआ भारी इजाफा

अनंत सिंह के पास कैश में भी भारी इजाफा देखने को मिला है . 2015 के हलफनामे के अनुसार उनके पास 40,800 रुपए नगद था. जबकि उनकी पत्नी नीलम देवी के पास 3, 91, 440 रुपये थे.वहीं, 2020 में अनंत सिंह के पास 50 गुना से अधिक कैश बढ़ गया है. उनके शपथ पत्र के अनुसार अनंत सिंह के पास 22 लाख 13 हजार 488 रुपये हैं। वहीं, पत्नी नीलम देवी के पास इस बार 11,83, 414 रुपये कैश हैं. हालांकि इतनी बड़ी संख्या में कैश उनके आया कहां से इसकी कोई भी जानकारी नहीं मिली है. लेकिन ये इजाफा काफी चौंकाने वाला है.

मुकदमों का बढ़ा है जाल 

धनबल के साथ ही अनंत सिंह का बाहुबल भी लगातार बढ़ा है.2015 के विधानसभा चुनाव में उनके ऊपर 25 से ज्यादा केस दर्ज थे.वहीं, 2020 में अनंत सिंह ने अपने चुनावी हलफनामे में 38 केस का जिक्र किया है. इससे साफ जाहिर होता है कि उनका बाहुबल भी बढ़ा है. 2019 में उनके घर से एके-47 और बम भी मिला था. उसी मामले में अनंत सिंह ने दिल्ली के कोर्ट में जाकर सरेंडर किया था.बता दें कि अनंत सिंह जेल से ही नामांकन करने बाढ़ अनुमंडल मुख्यालय पहुंचे थे.

पत्नी भरती है 1.20 करोड़ से ज्यादा रिटर्न

बाहुबली विधायक अनंत सिंह से  भी ज्यादा उनकी पत्नी नीलम देवी के पास संपत्ति है. नीलम देवी की कमाई में 2017-18 के बाद जबरदस्त इजाफा हुआ है. 2017-18 तक नीलम देवी 57 लाख 83 हजार 029 रुपये रिटर्न फाइल करती थीं.इस दौरान अनंत सिंह महज 7, 62, 991 रुपए रिटर्न के रूप में फाइल करते थे. लेकिन 2019-2020 में अनंत सिंह ने 8 लाख 86 हजार 143 रुपये रिटर्न फाइल किए हैं.जबकि उनकी पत्नी नीलम देवी इस दौरान 1 करोड़ 20 लाख 30 हजार, 261 रुपये रिटर्न फाइल की है. 2017-18 से अगर तुलना करें, तो दोगुनी रिटर्न फाइल की गई  है.यानी 2018-20 के बीच में अनंत सिंह की संपत्ति में भारी मात्रा में  वृद्धि हुई है. ये आंकड़े तो इसी ओर इशारा कर रहे हैं.

पटना के पॉश इलाके में है जमीन

वहीं, अनंत सिंह के पास पटना के पॉश इलाके में भी करोड़ों की जमीन है. पटना से सबसे वीआईपी इलाका पाटलिपुत्र में उनके पास जमीन है. इसके बाद शहर बीचोंबीच और पटना के ह्रदयस्थील बंदर बागीचा में भी उनके पास प्लॉट है. साथ ही बीरला मंदिर रोड पर भी उनकी संपत्ति है. इसके अलावे बोरिंग कैनाल रोड में भी उनकी जमीन है. साथ ही गौत्तम बुद्ध नगर यूपी में भी अनंत सिंह का प्लॉट है. इन सभी की कीमत 5 करोड़ रुपये के करीब आंकी गई है.

15 साल में 2 हजार गुना बढ़ गई संपत्ति

पिछले 15 सालों की अगर बात करें तो  अनंत सिंह की संपत्ति में भारी इजाफा  देखने को मिला है . पहली बार जब वह 2005 में विधानसभा चुनाव लड़े थे, तब उनके पास संपत्ति महज 3.40 लाख रुपये की थी. 2010 में यह बढ़ कर 38.84 लाख रुपये की हो गई.2015 में यह 28 करोड़ के करीब पहुंची और 2020 में 68 करोड़ पार कर गया है. इससे आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं कि अनंत सिंह की संपत्ति किस रफ्तार के साथ बढ़ी है.

पत्नी के पास 2 लग्जरी कार

अनंत सिंह ऐसे तो लग्जरी गाड़ियों के शौकीन है. वह बिहार में मर्सिडीज की सवारी करते भी नजर आते हैं. लेकिन उनके पास खुद की सिर्फ एक 2003 मॉडल की स्कॉर्पियो है, जिसका बाजार मूल्य अभी 6 लाख रुपये हैं. जबकि उनकी पत्नी नीलम देवी के पास 25 लाख रुपये से अधिक की इनोवा क्रिस्टा है और एक 32.52 लाख की फॉर्च्यूनर है. एक 2018 और एक 2019 मॉडल की गाड़ी है. यानी दोनों गाड़ियों को उन्होंने हाल  में ही खरीदा है.

Suggested News