बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

15 से 27 फरवरी तक चलेगा श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान, नगर विधायक ने की इसकी शुरुआत

15 से 27 फरवरी तक चलेगा श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान, नगर विधायक ने की इसकी शुरुआत

नालंदा: बिहारशरीफ के धनेश्वरघाट हनुमान मंदिर के प्रांगण से श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान की शुरुआत की गयी .अभियान की शुरुआत बिहारशरीफ क विधायक डॉ सुनील कुमार द्वारा किया गया इस मौके पर उन्होनें कहा कि मंदिर निर्माण में नालंदा के लोगों का भी अहम योगदान होगा करीब 250 युवाओं की टीम गांव गांव घूम कर धन सग्रह करेगें. 

इस मौके परप्रांत अभियान प्रमुख परशुराम कुमार ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी के लिएसौभाग्य की बातहै कि हमारे सामने विगत 500 वर्षों के सभी बलिदानियों के सपनों के साकार होने के समय हम सब जागृत अवस्था में हैं और जन्मभूमि पर राम मंदिर बनाकर अपने हाथों को कृतार्थ करेंगे यह अभियान 27 फरवरी तक चलेगा इसके लिएसभी प्रखंडों की टोलियां बन गई हैं. इस बार हम 5 लाख गांव के 13 करोड़ परिवारों यानी 65 करोड़ लोगों से मिलकर निधि समर्पण का आवाहन राम भक्तों के नाते करने जा रहे हैं. 

इस राम कार्य को बिना विश्राम किए पूर्ण करना है जिन्हें जो जो दायित्व मिला है निर्वहन करेंगे जिन्हें नहीं मिला हैइस अवसर पर नालंदा जिला अभियान प्रमुख सुबोध जी महाराज ने कहा कि इस अभियान के द्वारा सभी राम भक्त घर घर जाकर राम मय वातावरण बनाकर धन संग्रह के साथ-साथ मन संग्रह का कार्य भी करेंगे तथा भक्त और भगवान के बीच भक्ति की तार जोड़ने का प्रयास करेंगे. 

इस अभियान से समाज में भक्ति की धारा प्रवाहित होगी. इससे राम राज्य का मार्ग प्रशस्त होगा.  इस मौके पर  परशुराम कुमारप्रांत अभियान प्रमुख, सुबोध जी महाराज जिला अभियान प्रमुख, उपेंद्र भाई त्यागी जिला अभियान पालक,  खेमाजीत प्रसाद मठ मंदिर संपर्क प्रमुख, विहिप,श्री जयराम सिंह धर्म प्रसार प्रमुख,  राम बहादुर सिंह गौ रक्षा प्रमुख , सुनील कुमार कार्यालय प्रमुख , शिशु रंजन कुमार हिसाब किताब प्रमुख, राणा जी जिला प्रचारक गौरव कुमार  जिला संयोजक बजरंग दल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.


Suggested News