MOTIHARI : पूर्वी चंपारण जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहाँ क्वारेंटाइन सेंटर से लगभग 150 अप्रवासी मजदूरों के भाग जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है की क्वारेंटाइन सेंटर की कुव्यवस्था देखकर अप्रवासी मजदूर वहाँ से भाग निकले हैं.
मामला जिले के चिरैया प्रखंड का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है की महुआवा मध्य विद्यालय में बने क्वारेंटाइन सेंटर में रहने वाले प्रवासियों के लिए न तो खाने को कुछ था और न ही रहने की कोई व्यवस्था की गई थी.
जब प्रवासी मजदूरों ने इसकी शिकायत अपनी बात अधिकारियों को बताई. इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसके बाद सभी मजदूर अपने अपने घर निकले गए.
हालाँकि अभीतक इस मामले पर किसी अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया है. उधर जब मामले को लेकर अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गयी तो उनसे संपर्क नहीं हो सका. आपको बता दें की आज इस जिले में 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है.
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट