बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

17 अगस्त से बदल जाएगा पटना का ट्रैफिक रूट...हड़ताली मोड़ को किया जाएगा बंद..पूरे लाव-लश्कर के साथ डीएम ने किया निरीक्षण

17 अगस्त से बदल जाएगा पटना का ट्रैफिक रूट...हड़ताली मोड़ को किया जाएगा बंद..पूरे लाव-लश्कर के साथ डीएम ने किया निरीक्षण

PATNA: राजधानी पटना में यातायात के भारी दबाव के बीच जिला प्रशासन कई बदलाव करने जा रहा है।17 अगस्त से कई रूटों का ट्रैफिक रूट बदल जाएगा।कई सड़कों को वन-वे किया जा रहा है।जबकि बेली रोड़ को जाम मुक्त करने के लिए सिग्नल फ्री करने की योजना है।

पटना डीएम कुमार रवि ने आज पूरे लाव-लश्कर के साथ बेली रोड़ का निरीक्षण किया।उन्होंने हड़ताली मोड़ पर एसएसपी समेत वरीय अधिकारियों के साथ मंथन किया।डीएम ने बताया कि हड़ताली मोड को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।इसके बदले कट-वे बनाया जाएगा।इसी को लेकर वे आज इन जगहों का निरीक्षण किए हैं।

डीएम ने कहा कि जिन सड़को को वनवे करने की जरूरत है उन सभी का मुआयना किया जा रहा है।साथ ही ट्रायल के बाद पूरी प्रक्रिया को लागू किया जाएगा।बेली रोड स्थित हड़ताली मोड़ को बन्द किया जा रहा है। साथ ही आगे बढकर कटवे बनाया जा रहा है।

आपको बता दें कि तीन पहले मुख्य सचिव डीजीपी ने पटना के ट्रैफिक को लेकर हाईलेवल बैठक की थी।बैठक के बाद यातायात व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिए गए थे।उन निर्देशों में बेली रोड़ को सिग्नल फ्री करने की योजना पर काम करने का निर्देश दिया गया था।

Suggested News