बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

17वें विधानसभा के पहले सत्र के लिए राज्यपाल फागू चौहान आज जीतनराम मांझी को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाएंगे

17वें विधानसभा के पहले सत्र के लिए राज्यपाल फागू चौहान आज जीतनराम मांझी को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाएंगे

पटना... बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी प्रोटेम स्पीकर के रूप में गुरुवार को शपथ लेंगे। राज्यपाल फागू चौहान राजभवन में जीतन राम मांझी को शपथ दिलाएंगे। मांझी को 17 वें विधानसभा के पहले सत्र के लिए यह जिम्मेदारी दी गई है। वह 23 और 24 नवम्बर को नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा में शपथ दिलाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होने तक वे प्रोटेम स्पीकर के रूप में सदन का संचालन करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव 25 नवम्बर को होना है। 

बिहार में नवगठित 17वीं विधानसभा का पहला सत्र 23 से 27 नवंबर तक चलेगा। बता दें कि इस पर 17 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगी थी। पांच दिनों तक चलने वाले इस सत्र में 25 नवंबर को नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा।

इसके अगले दिन 26 को राज्यपाल का अभिभाषण होगा।  27 को राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद और सरकार का उत्तर होगा। इससे पहले 23 और 24 को नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा। 


Suggested News