बिहार के 18 IAS अफसरों की मसूरी में होगी ट्रेनिंग, कई विभागों के सचिव व DM भी हैं शामिल, लिस्ट देखें...

बिहार के 18 IAS अफसरों की मसूरी में होगी ट्रेनिंग, कई विभागों के सचिव व DM भी हैं शामिल, लिस्ट देखें...

PATNA: बिहार कैडर के 18 आईएएस अफसर 25 दिनों की ट्रेनिंग के लिए मसूरी जाएंगे. इन सभी अधिकारियों का 8 मई से 2 जून 2023 तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में अनिवार्य मध्य सेवाकालीन प्रशिक्षण-4 होना है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के विशेष सचिव ने ट्रेनिंग लेने वाले अधिकारियों को पत्र लिखा है. 

18 आईएएस अफसरों की होगी ट्रेनिंग

जिन आईएएस अफसरों को ट्रेनिंग में जाना है उनमें बिहार भवन के स्थानिक आयुक्त कुंदन कुमार, ओएसडी पलका साहनी शामिल हैं. इसके अलावे पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, अजय यादव, दिवेश सेहरा, मनीष कुमार, संदीप कुमार आर.पुडकलकट्टी, अश्विनी दत्तात्रेय ठाकरे, आदेश तितरमारे, धर्मेंद्र सिंह, संजय कुमार सिंह, मनोज कुमार, जय सिंह, गोपाल मीणा, गिरिवर दयाल सिंह, बी. कार्तिकेय धनजी, डॉक्टर आशिमा जैन और मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार शामिल हैं.

Find Us on Facebook

Trending News