बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार से गुजरने वाली ये 19 जोड़ी ट्रेने सप्ताह में 2 दिन और 6 जोड़ी ट्रेने पूरी तरह से रहेगी रद्द, देखिए पूरी लिस्ट

बिहार से गुजरने वाली ये 19 जोड़ी ट्रेने सप्ताह में 2 दिन और 6 जोड़ी ट्रेने पूरी तरह से रहेगी रद्द, देखिए पूरी लिस्ट

NEWS4NATION DESK : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। रेलवे ने 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक जहां 6 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द और 19 जोड़ी ट्रेनों को सप्ताह में 1 दिन रद्द किये जाने का एलान किया है। 

रेलवे ने यह फैसला जाड़े में संभावित कोहरे के कहर और उससे होने वाली ट्रेनों की लेट-लतीफी को देखते हुए लिया है। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 16 दिसंबर से 31 जनवरी के बीच ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा। इस दौरान पूर्व मध्य रेलवे के स्टेशनों से गुजरने वाली छह जोड़ी ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी।

वहीं, संपूर्ण क्रांति, हावड़ा और रांची जनशताब्दी, पटना-कोटा समेत 19 जोड़ी ट्रेनें सप्ताह में एक दिन रद्द रहेंगी। 

सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि परिचालन सीमित करने से देर हुई ट्रेनों का समय सुधारने का पर्याप्त समय मिलेगा। पूर्व में जानकारी रहने से यात्रियों को भी ज्यादा परेशानी नहीं होगी। संपूर्ण क्रांति अप में बुधवार और डाउन में गुरुवार को रद्द रहेगी।


वहीं रेलवे की ओर से कहा गया है कि इस दौरान जिन यात्रियों ने अग्रिम बुकिंग कराई है उनके पैसै लौटाये जायेगे।

Suggested News