बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

करुणानिधि के अंतिम दर्शन के दौरान भीड़ बेकाबू, 2 की मौत

करुणानिधि के अंतिम दर्शन के दौरान भीड़ बेकाबू, 2 की मौत

CHENNAI : तमिलनाडु के 5 बार मुख्यमंत्री रहे डीएमके चीफ एम. करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने के लिए चेन्नै की सड़कों पर समर्थकों का सैलाब उमड़ पड़ा है। पीएम मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, फिल्म स्टार रजनीकांत समेत कई हस्तियों ने चेन्नै पहुंचकर 'कलाईनार' के उपनाम से चर्चित डीएमके नेता के अंतिम दर्शन किए। एक समय द्रविड़ आंदोलन की धुरी रहे करुणानिधि आज शाम अपने अंतिम सफर पर निकलेंगे।

तमिलनाडु में 94 वर्षीय डीएमके प्रेजिडेंट एम. करुणानिधि का मंगलवार को चेन्नै के कावेरी अस्पताल में निधन हो गया। इनका पार्थिव शरीर चेन्नै के राजाजी हॉल में रखा गया है जहां उन्हें श्रद्धाजंलि देने वाले लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा है।  चेन्नई में राजाजी हॉल के बाहर भगदड़ में 2 की मौत, 33 घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज का भी सहारा लेना पड़ा है।

 द्रमुक प्रमुख और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के निधन पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित तमाम नेताओं ने शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। राहुल गांधी चेन्नई के राजाजी हॉल पहुंचे और करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी। राजद नेता तेजस्वी यादव और सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी चेन्नई के राजाजी हॉल पहुंचे और स्टालिन से मिले।


Suggested News