बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दूषित पानी पीने से 2 लोगों की मौत, 70 से ज्यादा अब भी अस्पताल में उपचाररत

दूषित पानी पीने से 2 लोगों की मौत, 70 से ज्यादा अब भी अस्पताल में उपचाररत

DESK. दूषित पानी पीने की वजह से दो लोगों ने भिलाई में दम तोड़ किया. छतीसगढ़ के भिलाई में दूषित पानी पीने के कारण डायरिया से ग्रस्त दो लोगों की मौत हुई. वहीं अभी भी करीब 70 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी दो लोगों की मौत की पुष्टि की है. वहीं शेष लोगों के उपचार चलने के बारे में कहा गया है. 

दरअसल, दुर्ग मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जे. पी. मेशराम ने बताया कि पिछले दो दिनों में बीमार होने के कारण 91 लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं, जिनमें से दो लोगों एम. माधवी (12) और कुश दहाड़िया (31) की मौत हो गई है.

उन्होंने बताया, ‘‘बीमारों को बैकुठ धाम के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सदर अस्पताल, बीएम शाह अस्पताल और भिलाई के एसएस अस्पताल और पावर हाउस इलाके के अम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना का कारण दूषित पानी को माना जा रहा है जिसके सेवन से पहले एक साथ कई लोग बीमार हुए. फिर उपचार के क्रम में दो लोगों ने दम तोड़ दिया. इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की बात की गई है. 


Suggested News