बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

20 साल बाद एक बार फिर से तारिक अनवर की घर वापसी

20 साल बाद एक बार फिर से तारिक अनवर की घर वापसी

News4Nation: NCP के पूर्व सांसद तारिक अनवर ने अब कांग्रेस का दामन थाम लिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. तारिक अनवर ने 20 साल बाद एक बार फिर से घर वापसी की है. 20 साल पहले तारिक अनवर को शरद पवार के साथ पार्टी से निकाल दिया गया था. तारिक अनवर ने अपने राजनीति जीवन की शुरुआत कांग्रेस से की थी. तारिक पार्टी में जनरल सेक्रेटरी के पद पर रह चुके थे. सोनिया गांधी के विदेशी मूल का मुद्दा उठाने पर उन्हें कांग्रेस से बाहर कर दिया गया था जिसके बाद शरद पवार के साथ तारिक अनवर ने साल 1999 के 25 मई को एनसीपी का गठन किया था.


तारिक अनवर एनसीपी के महासचिव, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष के साथ कटिहार लोकसभा सीट से सांसद भी थे. पिछले महीने उन्होंने राफेल घोटाला मामले पर NCP अध्यक्ष शरद पवार के बयान के बाद इस्तीफा दे दिया था. 

Suggested News