बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

2014 के लोकसभा चुनाव के परिणाम को जान लीजिए, क्या थी किस राजनीतिक दल की औकात

2014 के लोकसभा चुनाव के परिणाम को जान लीजिए, क्या थी किस राजनीतिक दल की औकात

N4N DESK- 16 वीं लोकसभा का चुनावी बिगुल बजने ही वाला है। राजनीतिक दल अपने बल के साथ पूरी तरह तैयार है। बस रणभेरी का इंतजार है। 

बहरहाल 2019 का चुनावी अनुमान लगाने से पहले जरा जान लीजिये की 2014 में क्या हुआ था। ये तो सबको पता है कि एनडीए ने 2014 के लोकसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज किया था। वहीं भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने के साथ ही अकेले दम पर बहुमत का आंकड़ा पार पा लिया था लेकिन कांग्रेस को 400 से अधिक सीटों पर लड़ने के बावजूद सिर्फ 44 सीटों पर ही कामयाबी मिली थी।

अब इन आंकड़ो पर नज़र डालिये तब पता चलेगा कि आज की तारीख में कौन कितने पानी मे है।

एनडीए -----336----- 39%

----------------------------------

भाजपा ----- 282----  31%

शिवसेना------18------02%

अन्य  ------  36 -----   06%


यूपीए ----------60 ------  23%

-------------------------------------

कांग्रेस ---------44---------20%

रांकपा--------06---------02%

अन्य  -----------10---------01%

बाकी दल-----147--------38%

2014 लोकसभा का चुनावी परिणाम मोदी की वजह से  मुमकिन हुआ था लेकिन क्या एनडीए के 5 साल सरकार चलाने के बाद एनडीए पुनः आबाद हो पायेगा।

Suggested News