बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

2019 का पहला सूर्यग्रहण कल, मौसम पर पड़ेगा इसका प्रभाव, बढ़ेगी ठंड

2019 का पहला सूर्यग्रहण कल, मौसम पर पड़ेगा इसका प्रभाव, बढ़ेगी ठंड

न्यूज़ 4 नेशन डेस्क : साल 2019 का पहला सूर्यग्रहण 6 जनवरी को लगने जा रहा है. जोकि आंशिक सूर्य ग्रहण होगा और यह भारत में नजर नहीं आएगा. भारतीय समयानुसार यह सूर्यग्रहण सायंकाल 05 बजकर 05 मिनट से रात्रि 09 बजकर 18 मिनट तक ग्रहण रहेगा जो चीन,जापान,कोरिया,रूस सहित अन्य कई देशों में दिखाई देगा. 

ज्योतिषियों के अनुसार ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए इसका असर भी हमारे देश पर नहीं पड़ेगा. फिर भी भारतियों को कुछ सावधानियां बरतने की जरुरत है. जिसे करने से कई फायदे होंगे. 

शास्त्रों के अनुसार ग्रहण काल खत्म होने का बाद शरीर की शुद्धि करना बहुत जरूरी है. इसलिए ग्रहण ख़त्म होने के बाद स्नान करना चाहिए.  

ग्रहण खत्म होने के बाद पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें. 

ग्रहण खत्म होने के बाद घर के पास मौजूद किसी भी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना करें. 

वहीं जानकारों की मानें तो सूर्य ग्रहण के दो दिनों के भीतर ही मौसम पर इसका प्रभाव दिखेगा. चीन,रूस, जापान और कोरिया में जोरदार बर्फबारी होगी.  जिसका प्रभाव भारत के पूर्वी राज्यों पर भी देखे जाने की आशंका जताई है.. बिहार और झारखंड में ग्रहण के बाद वर्षा से ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा.

Suggested News