बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

2020-21 के लिए 19370 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट सदन में पेश, इन मदों में खर्च होंगे पैसे

2020-21 के लिए 19370 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट सदन में पेश, इन मदों में खर्च होंगे पैसे

पटना। बिहार विधान सभा में बुधवार को विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 19370 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया.

सभा की कार्यवाही भोजनावकाश के बाद शुरू होने पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच तारकिशोर ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 19370 करोड़ रुपए का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया. विधान मंडल के दोनों सदनों में बुधवार को पेश किए गए द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरण में वार्षिक स्कीम मद में 9530.27 करोड़ रुपए, स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मद में:प्रभृत सहितः 9399.99 करोड़ रुपए और केंद्रीय क्षेत्र स्कीम मद में 439.78 करोड रुपए सहित कुल 19370.03 करोड़ रुपए का स्कीम वार प्रस्तावित राशि शामिल है.

इससे पहले भोजनावकाश के बाद 2 बजे जब सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपुस्थिति में विपक्षी सदस्यों के मंत्री के बर्खास्तगी की अपनी मांग को फिर से दोहराने पर अध्यक्ष ने अपने कक्ष में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ इस मुद्दे को लेकर हुई बैठक का हवाला देते हुए विपक्षी सदस्यों से अपना अपना स्थान ग्रहण करने और सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने देने आग्रह किया. लेकिन विपक्षी सदस्यों के नहीं मानने पर उनके हंगामें के बीच तारकिशोर प्रसाद ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 19370 करोड़ रुपए का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किए जाने के बाद उन्हें सदन की कार्यवाही तीन बजे तक के लिए और बाद में गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित किए जाने की घोषणा करनी पड़ी.  

Suggested News