बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सरकारी अस्पतालों में ड्यूटी से गायब मिले 21 डॉक्टर, जिलाधिकारी ने वेतन पर लगायी रोक

सरकारी अस्पतालों में ड्यूटी से गायब मिले 21 डॉक्टर, जिलाधिकारी ने वेतन पर लगायी रोक

CHAPRA : स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कई बार बिहार सरकार की किरकिरी हो चुकी है. कभी चमकी बुखार के इलाज में कुव्यवस्था को लेकर मुजफ्फरपुर का एसकेएमसीएच सुर्ख़ियों में रहा तो कभी सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था नहीं रहने का आरोप लगाया जाता है. इसके बावजूद अस्पतालों में कार्यरत कर्मियों के लापरवाही के मामले सामने आते हैं. 

ताजा मामला छपरा जिले में सामने आया है. दरअसल गुरुवार को जिलाधिकारी ने छपरा सदर अस्पताल, मढौरा एवं सोनपुर अनुमंडलीय अस्पतालों का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी अस्पतालों के ओपीडी में 21 डाक्टरों को अनुपस्थित पाया था.

आज इस मामले को लेकर जिलाधिकारी सुब्रतो कुमार सेन की ओर से कार्रवाई की गयी है. उन्होंने अनुपस्थित पाए गए डाक्टरों से दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है. साथ ही इनके नवम्बर माह के वेतन पर भी रोक लगा दी गयी है. 




Suggested News