बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

21 जनवरी को लगेगा साल का पहला चंद्रग्रहण, जानें क्या होगा समय

21 जनवरी को लगेगा साल का पहला चंद्रग्रहण, जानें क्या होगा समय

न्यूज़ 4 नेशन डेस्क : साल 2019 का पहला चंद्रग्रहण इसी महीने 21 जनवरी को लगने जा रहा है. जिसका अलग-अलग राशियों पर अलग प्रभाव पड़ेगा. वही इस चंद्रग्रहण को काफी खास भी माना जा रहा है, क्योंकि वैज्ञानिक नज़रिए से इसे सुपर ब्लड मून का नाम दिया गया है. वहीं ज्योतिषी के अनुसार इस बार चंद्रमा की स्वयं की राशि कर्क में यह ग्रहण बन रहा है. कर्क जलीय राशि है. अतः जल तत्व में हलचल होने की सम्भावना है. 

वहीं वैज्ञानिक नज़रिए से सुपर ब्लड मून चंद्र ग्रहण में चांद बाकी दिनों के मुकाबले 14 फीसदी बड़ा और 30 फीसदी ज्यादा चमकीला नजर आता है. इसी वजह से चांद सुर्ख लाल रंग का नज़र आता है. चांद लाल रंग का  दिखने के कारण इसे ब्लड मून कहा जाता है.  

भारतीय समयानुसार ये चंद्रग्रहण सुबह 10.11 बजे से शुरू होगा और तकरीबन 1 घंटा यानि 11.12 बजे तक रहेगा. वही ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक काल प्रारंभ हो जाता है. तो इस बार सूतक 20 जनवरी की रात 9 बजे से ही शुरु हो जाएगा। सबसे खास बात यह है कि चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। पर इसका प्रभाव भारत में पड़ेगा. ये चंद्र ग्रहण केवल अफ्रीका, यूरोप, उत्तरी-दक्षिणी अमेरिका और मध्य प्रशांत में ही नज़र आएगा

Suggested News