बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

22 फरवरी को पेश होगा 17वें बिहार विधानसभा का बजट, एक माह का होगा सत्र

22 फरवरी को पेश होगा 17वें बिहार विधानसभा का बजट, एक माह का होगा सत्र

पटना। बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 19 फरवरी से होगा जो आगामी 24 मार्च तक चलेगा। इस दौरान करीब महीने भर में 22 बैठकें होंगी। वहीं 22 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2021 22 का बजट पेश किया जाएगा।

मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस बात की घोषणा की गई बताया गया कि सत्र के पहले दिन राज्यपाल फागू चौहान दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगे। वहीं पहले ही दिन सरकार सदन में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी। इसके बाद 20 और 21 फरवरी को कोई बैठक नहीं होगी।

22 फरवरी को वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष का बजट सदन में पेश किया जाएगा। इसके अगले दिन अभिभाषण पर सरकार का जवाब आएगा 24 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2020-21 का द्वितीय अनुपूरक बजट सदन में पेश होगा साथी नए सत्र के बजट पर वाद विवाद भी इसी दिन हो सकता है।

24 मार्च तक चलेगा सत्र

बिहार विधान मंडल का बजट सत्र 24 मार्च तक चलेगा इससे पहले यह बात सामने आ रही थी कि बजट सत्र को छोटा रखा जाएगा नेता प्रतिपक्ष डिंपू यादव लगातार बजट सत्र को छोटा रखने का विरोध करते आ रहे थे।


Suggested News