बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना संकट के बीच राहत की खबर, आज NMCH से 22 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर

कोरोना संकट के बीच राहत की खबर, आज NMCH से 22 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर

PATNACITY : राजधानी पटना में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. लेकिन राहत की खबर यह है की कोरोना को मात देकर जिंदगी की जंग को जीतने वाले लोगों की तादात भी बढ़ती जा रही है. पटना के अगमकुआं स्थित NMCH अस्पताल से एक साथ 22 मरीज़ो ने कोरोना पर जंग जीत ली है. 

NMCH के अधीक्षक द्वारा 22 मरीज़ो को डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिसमे राजधानी पटना समेत विभिन्न जिलों के मरीज शामिल है. कोरोना से पॉजिटिव पाए जाने पर सभी को NMCH के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था.

 जहाँ से आज एक साथ 22 मरीज़ो ने कोरोना पर जिंदगी की जंग जीत ली है. NMCH के डॉक्टरों ने 22 मरीज़ो को डिस्चार्ज करते हुए 14 दिनों तक होम क्वारेटाइन में रहने का निर्देश दिया है. 

बताते चलें की बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 11460 हो गयी है. जबकि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में अब तक 8211 लोग कोविड19 के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. प्रदेश में महामारी से अब तक 88 लोग मारे गए हैं. बीते शुक्रवार को कोरोना से और छह लोगों की मौत हुई थी जो एक दिन में सबसे ज्यादा है.

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट

Suggested News