बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना पुलिस को घटना के महज 24 घंटे बाद मिली सफलता, मोकामा से अपहृत युवक को नालंदा से किया बरामद

पटना पुलिस को घटना के महज 24 घंटे बाद मिली सफलता, मोकामा से अपहृत युवक को नालंदा से किया बरामद

PATNA : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस काफी चौकस हो गई है. अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिसिया गश्ती तेज कर दी गयी है. इसी कड़ी में मोकामा पुलिस ने फिरौती के लिए अगवा युवक सिकंदर पासवान को महज 24 घंटे के अंदर अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त करा लिया. 

उसे नालंदा जिले के चेरों गांव से सकुशल बरामद किया गया है. इस मामले को लेकर पुलिस ने दो अपहर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया है. बाढ़ एएसपी अमरीश राहुल ने बताया कि मोर गांव निवासी सिकंदर पासवान को पंडारक के दो अपहर्ताओं ने घर से बुलाकर अगवा किया था. अपहर्ताओं ने युवक की रिहाई के एवज में दो लाख के फिरौती की मांग की. 

एएसपी के अनुसार मोकामा इंस्पेक्टर राजनंदन शर्मा के नेतृत्व में गठित एक एसआईटी टीम ने तत्काल कदम उठाते हुए अगवा युवक को चेरों से रिहा करा लिया. साथ ही बाइक और मोबाइल भी बरामद किया गया है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करने में जुटी है. 

बताते चले की पटना में आये दिन अपराधी हत्या, लूट और छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं. जिससे पटना पुलिस को काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा हैं.

पटना ग्रामीण से विकास कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News