बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुंबई में 24 लाख रूपये नकली नोट के साथ यात्री गिरफ्तार, जाँच में जुटी पुलिस

मुंबई में 24 लाख रूपये नकली नोट के साथ यात्री गिरफ्तार, जाँच में जुटी पुलिस

NEWS4NATION DESK : मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसके पास नकली 2 हज़ार रूपये के 24 लाख रूपये बरामद किये गए हैं. बताया जा रहा है की इस नोट में 9 में 7 सिक्युरिटी फीचर मौजूद हैं. यात्री जावेद शेख मुंबई के कलवा का रहने वाला है. जावेद पहले भी कई बार दुबई और बैंकाक जा चुका है और वहां से फर्जी नोट ला चुका है. 

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया की इन नोटों को पाकिस्तान में प्रिंट किया गया है. वहाँ से इन नोटों को दुबई भेजा गया. जिसके बाद इसे भारत लाया गया है. शेख एयरपोर्ट के सिक्‍यॉरिटी चेक से बाहर आ गया था. उसे इंटरनेशनल टर्मिनल के बस स्‍टॉप के बाहर से अरेस्‍ट किया गया. 

बता दें कि वर्ष 2016 में जब 2000 के नोट जारी किए गए थे, तब इन्‍हें बेहद सुरक्षित नोट बताया गया था. पिछले साल अक्‍टूबर में आरबीआई ने कहा था कि वर्ष 2019 में उसने 2000 का कोई नया नोट नहीं छापा है.  आरबीआई ने कहा कि एनआईए को उच्‍चकोटि के फर्जी नोट मिले हैं.
 

बताया जा रहा है की सामान्‍य आदमी इन फर्जी नोटों को पहचान नहीं सकता है. ये नोट एकदम असली लगते हैं. 

Suggested News