बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नालंदा में आयोजित रोजगार मेले में 25 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, पटना में होगा ट्रेनिंग

नालंदा में आयोजित रोजगार मेले में 25 अभ्यर्थियों का हुआ चयन, पटना में होगा ट्रेनिंग

NALANDA : जिले में आज श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय द्वारा नवभारत फर्टिलाइजर्स लिमिटेड पटना के सहयोग से रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेला में केवल एनसीएस पोर्टल जिला नियोजनालय नालंदा पर निबंधित अभ्यर्थियों का आज साक्षात्कार हुआ। सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ प्रखंड कार्यालय स्थित श्रम संसाधन विभाग में जुटने लगी थी। 

नवभारत फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के एचआर सुल्तान अख्तर और अजय कुमार के द्वारा 80 अभ्यर्थियों में से 25 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। कंपनी के एचआर सुल्तान अख्तर ने बताया कि चयनित हुए 25 अभ्यर्थियों को जनवरी माह में पटना बुलाया गया है। वहां पर कंपनी के द्वारा उन्हें 2 माह की ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसके बाद उन्हें कंपनी के अलग-अलग जगहों पर भेजा जाएगा। 

इस साक्षात्कार में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से शशांक और सुनील कुमार भी मौजूद रहे। रोजगार मेले में चयनित होने के बाद अभ्यर्थियों के चेहरे पर ख़ुशी देखी गयी। अभ्यर्थियों ने कहा की सरकार का यह प्रयास बेहद सराहनीय है, जिसका फायदा नौकरी की तलाश कर रहे छात्रों को मिल रहा है।

नालंदा से राज की रिपोर्ट 

Suggested News