बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के चौथे दिन 26 परीक्षार्थी हुए निष्काषित, सबसे अधिक गोपालगंज में धराये

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के चौथे दिन 26 परीक्षार्थी हुए निष्काषित, सबसे अधिक गोपालगंज में धराये

PATNA : इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 के चौथे दिन आज दोनों पालियों को मिलाकर अपराह्न 07:30 बजे तक जिलों से प्राप्त परीक्षार्थियों के निष्कासन के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक 26 परीक्षार्थी को निष्काषित किया गया है। जिसमें सबसे अधिक संख्या गोपालगंज में रही। वहीँ पटना-2,नालंदा-2,भोजपुर-2,औरंगाबाद-1, अरवल-2, सारण-2, मधेपुरा-1, जहानाबाद-2, बेगुसराय-2, नवादा-1, वैशाली-2, गोपालगंज-6 और मधुबनी-2 परीक्षार्थियों को निष्काषित किया गया। वहीँ अरवल जिले में 03, रोहतास, जहानाबाद, नालंदा एवं मधेपुरा जिलों में प्रत्येक में 01-01 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए। इस प्रकार, प्राप्त सूचना के अनुसार आज राज्य में 05 जिलों को मिलाकर कुल 07 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए। शेष अन्य जिलों में निष्कासन की संख्या शून्य रही।

बताते चलें की इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 के चौथे दिन आज दिनांक 05.02.2024 को प्रथम पाली में English विषय एवं द्वितीय पाली में Hindi विषय की परीक्षा का आयोजन राज्य के सभी परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न हुआ।

प्रथम पाली में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के लिए English विषय की परीक्षा 09:30 बजे पूर्वाहन से 12:45 बजे अपराह्न तक संपन्न हुई, जिसमें सम्मिलित होने के लिए 6,58,817 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था।

द्वितीय पाली में कला संकाय एवं Vocational Course के परीक्षार्थियों के लिए Hindi विषय की परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें सम्मिलित होने के लिए 6,21,819 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था। द्वितीय पाली में परीक्षा का आयोजन 02:00 बजे अपराह्न से 05:15 बजे अपराह्न तक किया गया।

Suggested News