बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

26 जनवरी की पूर्व संध्या पर देश के नाम राष्ट्रपति का संबोधन

26 जनवरी की पूर्व संध्या पर देश के नाम राष्ट्रपति का संबोधन

Delhi: 70वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देश के नाम राष्ट्रपति कोविंद ने देश के नाम संदेश दिया. राष्ट्रपति ने कहा कि बापू हमारे गणतंत्र के लिए नैतिकता के प्रकाश पुंज हैं, इसी साल हम बापू की 150वीं जयंती मनाएंगे. 26 नवंबर को, हम सब अपने ‘संविधान दिवस’ की सत्तरवीं वर्षगांठ मनाएंगे. इस सदी को भारत की सदी बनाने का अवसर है. 17वीं लोकसभा के निर्वाचन के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. मतदान करना हमारा एक पुनीत कर्तव्य है. हम सब गरीबी खत्म करने के दौर में हैं. मोबाइल फोन, इन्टरनेट से डिजिटल कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी बदलाव आया है. समावेशी विकास को व्यापक बनाया गया है. हमारे महान गणतंत्र ने एक लंबी यात्रा तय की है. सभी व्यक्तियों को अवसर की समानता उपलब्ध कराएंगे. देश के संसाधनों पर सबका बराबर का हक है. 

Suggested News