बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में बिहार के 162 बच्चों को मिलेगा मौका

पहली बार गणतंत्र दिवस परेड में बिहार के 162 बच्चों को मिलेगा मौका

न्यूज़ 4 नेशन डेस्क : पूरे देश में अपने प्रतिभा का लोहा मनवा चुके बिहार के बच्चों को एक और मौका मिला है. इस साल 26 जनवरी के मौके पर गणतंत्र दिवस के परेड में पहली बार 162 बच्चों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. 

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के परेड में हर साल दिल्ली के स्थानीय बच्चों के साथ देश के सर्वश्रेष्ठ कम-से-कम एक दल हो ही प्रदर्शन करने का मौका मिलता है.  हर साल गणतंत्र दिवस समारोह में बिहार की झांकी का चयन नहीं हो पाता था पर इस बार यह मौका किलकारी के बच्चों को मिला है.

 जिसके लिए 162 बच्चों का चयन किया गया है. इजेडसीसी के बैनर के साथ किलकारी के 150 बच्चाें की प्रस्तुति होगी. सभी बच्चे 4 जनवरी को दिल्ली पहुंच गए.  सभी बच्चे अपने प्रदर्शन का पूर्वाभ्यास करेंगे, जिसके बाद 26 जनवरी को राजपथ पर इनकी प्रस्तुति होगी. भाग लेने वाले बच्चों में पटना से 98, गया से 22, भागलपुर से 19, दरभंगा से 12 बच्चे शामिल हैं. बच्चे अपनी झांकी में महात्मा गांधी के सपनों व संदेशों पर आधारित स्वच्छता गीत को प्रस्तुत करेंगे.



Suggested News