बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नालंदा बना कोरोना का नया हॉटस्पॉट, दुबई वाला शख्स अबतक 26 को कर चुका है संक्रमित, हर हाल में तोड़ना होगा चेन

नालंदा बना कोरोना का नया हॉटस्पॉट, दुबई वाला शख्स अबतक 26 को कर चुका है संक्रमित, हर हाल में तोड़ना होगा चेन

नालंदा : बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11 3 पहुंच गई है. सीवान के बाद अब नालांदा में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. नालंदा में अबतक कुल 28 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

दुबई से लौटे शख्स ने 26 को किया संक्रमित
दुबई से लौटा कोरोना संक्रमित मरीज अब तक 26 लोगों को संक्रमित कर चुका है. इसमें बिहारशऱीफ के सदर असपताल का डॉक्टर भी शामिल है. इसी मरीज के टच में आने की वजह से पटना में एक शख्स को कोरोना संक्रमित पाय गया है जो कि उसका ससुर बताया जा रहा है.पटना सिटी के सुल्तानगंज के मेवा लाल साव लेन से यह मरीज सामने आया था. सोमवार को दुबई से लौटे कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से एक ही परिवार के 16 लोग संक्रमित होने की खबर आई.

सीवान में ओमान से लौटे शख्स ने कइयों को था संक्रमित
सीवान से फिलहाल कोरोना को लेकर कोई अच्छी खबर आ रही है . लेकिन सीवान में ओमान से लौटे एक शख्स ने कई लोगों को संक्रमित कर दिया था. जिसके बाद सीवान प्रशासन ने कड़ा एक्शन लेते हुए पूरे इलाके को सील कर दिया था. सीवान में कोरोने से 29 लोग संक्रमित हुए थे. 

Suggested News