बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

28 सिंतबर से खुलेंगे बिहार के स्कूल, हाई लेवल मीटिंग में हो गया फैसला

28 सिंतबर से खुलेंगे बिहार के स्कूल, हाई लेवल मीटिंग में हो गया फैसला

PATNA : कोरोना काल में बंद हुए स्कूल और कोचिंग संस्थानों को खोलने को लेकर बिहार सरकार ने फैसला ले लिया है. अब 28 सितंबर को बिहार के स्कूल खोलने का फैसला लिया जाएगा.इस मीटिंग में 9 वीं से 12वीं क्सास तक के स्कूलों को खोलने का फैसला लिया गया है.

आपको बता दें कि 14 मार्च से बिहार के शैक्षणिक संस्थान बंद हैं. सरकारी और निजी स्कूलों और अन्‍य शैक्षणिक संस्‍थानों को लेकर यह फैसला लिया गया है. खबर के मुताबिक शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आज एक बैठक बुलाई थी .इस बैकक में यह फैसला लिया गया है. 

मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि सभी स्कूलों को कोविड प्रोटोकॉल का ख्याल रखना होगा. इसके साथ ही सप्ताह में एक बच्चे दो ही दिन जा सकेंगे. इसके साथ ही मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि स्कूल जाने का फैसला बच्चे उनके अभिभावक पर निर्भर करेगा. सरकार के मुताबिक स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है. केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में ही सभी स्कूलों के खोलने पर फैसला लिया गया है. 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल नर्सली से लेकर 8वीं तक की कक्षा को बंद रखने का निर्णय लिया गया है.


Suggested News