बिहार में वज्रपात ने बरपाया कहर, मोतिहारी में 3 और मुजफ्फरपुर में 1 की मौत

MUZAFFARPUR : उत्तर बिहार में मंगलवार को बारिश के साथ गिरे वज्रपात ने कहर बरपाया है। मोतिहारी में भारी बारिश और ओलावृष्टि से जन जीवन प्रभावित हुआ है। जिले में कई जगहों पर तेज गर्जन के साथ वज्रपात से 3 लोगों की मौत की खबर है। एक युवक घायल हो गया है।

मुजफ्फरपुर में भी 1 व्यक्ति की मौत वज्रपात से हो गई है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के मठिया मोरसंडी की घटना है। बताया जा रहा है कि बारिश के साथ गिरे वज्रपात ने कई इलाके में कहर बरपाया है।

जबरदस्त मूसलाधार बारिश ने एक ओर जहां किसानों के चेहरे पर खुशियां लौटाई तो वहीं दूसरी ओर कई जगहों पर कहर भी बरपाया। खेती के लिए वरदान लेकिन कई लोगों के लिए मौत का कहर बनकर आई इस बारिश ने उत्तर बिहार में कई लोगों की जान ले ली है। मोतिहारी और मुजफ्फरपुर के अलावे भी कई जिलों में वज्रपात की सूचना है।

मुजफ्फरपुर से मनोज की रिपोर्ट