बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

करेंट लगने से एक ही जिले के तीन लोगों की मौत, इलाके में अफरातफरी

करेंट लगने से एक ही जिले के तीन लोगों की मौत, इलाके में अफरातफरी

Nalanda: नालंदा बिजली विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है जिसमें 3 लोगों की मौत हो गयी. जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में करेंट की चपेट में आने से दो किसान सहित 3 लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना चंडी थाना इलाके के रैठा गांव में घटी है. जहाँ धान की खेत में खाद डालने गए दो किसान पहले से जमीन पर गिरे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गये। 

मृतक की पहचान शंकर कुमार और रामबली पासवान के रूप में की गयी है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची गए और दोनों शवों का पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गयी. वहीं दूसरी घटना सारे थाना क्षेत्र के सारे गांव में घटी है. जहाँ करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी। मृतक रंजन कुमार उर्फ संतोष कुमार के रूप में की गयी है। 

गांव वालों का कहना है की लड़के गांव के पास ही टहल रहे थे. उसी समय जर्जर विद्युत प्रवाहित तार टूटकर उसपर गिर पड़ा। करंट लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए ले जाने की कोशिश की। उससे पहले ही वह दम तोड़ चुका था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।


नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट

Suggested News