डीएसपी रैंक के 30 ट्रेनी अफसरों को मिली पोस्टिंग, पटना को मिले पांच अधिकारी, देंखे पूरी लिस्ट

डीएसपी रैंक के 30 ट्रेनी अफसरों को मिली पोस्टिंग, पटना को मि

PATNA : बिहार के पुलिस सेवा में तबादलों का दौर जारी है। जहां कुछ दिन पहले 33 सौ दारोगा और 79 आईपीएस का तबादला किया गया है. वहीं आज फिर से 30 डीएसपी रैंक के ट्रेनी अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया गया है। गृह विभाग द्वारा इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया या है। यह वह अधिकारी है, जो अब तक अलग अलग जिलों में ट्रेनी डीएसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब ट्रेनिंग के बाद बतौर डीएसपी इन्हें विभाग में नियुक्ति की गई है।

गृह विभाग द्वारा देर शाम जारी आदेश के अनुसार पटना जिले में पांच डीएसपी नियुक्त किए गए हैं। जिनमें चार महिला अधिकारी हैं, वहीं एक पुरुष अधिकारी हैं। जिनकी नियुक्ति निगरानी विभाग, विशेष कार्य बल और आर्थिक अपराध ईकाई विभाग में की गई है।  

NIHER

इनकी पटना में हुई नियुक्ति

नालंदा में पोस्टेड अभिजित कौर और मुजफ्फरपुर में पोस्टेड रीता सिन्हा को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में डीएसपी बनाया गया है। वहीं आशुतोष रंजन को विशेष कार्य बल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह इससे पहले मधुबनी में पोस्टेड थे।

Nsmch

इसी तरह समस्तीपुर की जिम्मेदारी संभाल रही स्वाति कृष्णा और भोजपुर में ट्रेनिंग ले रही काजल जायसवाल को आर्थिक अपराध ईकाई का डीएसपी बनाया गया।