30 साल की नाराजगी हुई खत्म! गदर 2 की सक्सेस पार्टी में एक साथ नजर आए शाहरुख और सन्नी देओल, आमिर-सलमान सहित पहुंचे सभी दिग्गज

30 साल की नाराजगी हुई खत्म! गदर 2 की सक्सेस पार्टी में एक साथ नजर आए शाहरुख और सन्नी देओल, आमिर-सलमान सहित पहुंचे सभी दिग्गज

DESK : 500 करोड़ कमाने के करीब पहुंच चुकी सन्नी देओल की फिल्म न सिर्फ कमाई के मामले में न रिकॉर्ड कायम कर रही है। बल्कि फिल्म इंडस्ट्री के बिगड़े हुए रिश्तों को भी सुधारने का काम कर रही है। कुछ दिन पहले गदर 2 की कामयाबी पर दी गई पार्टी में सन्नी देओल अपनी दोनों बहनों ईशा और आहना के साथ नजर आए थे। बाद में हेमा मालिनी ने भी बधाई दी। अब गदर 2 ने सन्नी देओल और शाहरुख खान की तीन दशक पुरानी नाराजगी भी खत्म कर दी है। जहां पहले शाहरुख ने सन्नी देओल को फिल्म की कामयाबी के लिए बधाई दी थी। वहीं शनिवार को दोनों एक्टर एक साथ नजर आए और मीडिया के सामने एक दूसरे को गले लगाते भी नजर आए।

मौका था गदर 2 की सक्सेस पार्टी का। जिसमें फिल्मी दुनिया के सभी नामचीन सितारे पहुंचे थे। इन सितारों में सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का भी नाम है। इस पार्टी में शाहरुख खान भी अपनी पत्नी गौरी खान के साथ पहुंचे। दोनों का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख गौरी का हाथ पकड़े पार्टी के अंदर दाखिल होते दिख रहे हैं. दोनों की ये खूबसूरत जोड़ी इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत रही है. वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

 बता दें, शाहरुख और गौरी का सनी देओल के पार्टी में पहुंचना इसलिए भी खास है, क्योंकि बताया जाता है कि फिल्म डर के बाद सनी और SRK के बीच मनमुटाव हो गया था. कहा जाता है कि दोनों ने सालों तक एक दूसरे से बात नहीं की थी. हालांकि दोनों के बीच अब सबकुछ ठीक है. पार्टी से सामने आए एक वीडियो में शाहरुख और सनी एक साथ नजर आ रहे हैं।

पूरी फिल्म इंडस्ट्री पहुंची पार्टी में

गदर-2 की सक्सेस पार्टी इसलिए भी खास बन गई है क्योंकि लंबे समय बाद फिल्म इंडस्ट्री के सभी बड़े नामचीन चेहरे और परिवार के लोग इस पार्टी में पहुंचे। जिसमें शाहरुख खान के साथ आमिर खान, सलमान खान, अजय देवगन-काजोल, अभिषेक बच्चन सहित कई कलाकर नजर आए।


Find Us on Facebook

Trending News