बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अब 31 अक्टूबर तक होगा इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, देखें ट्रेनों की पूरी लिस्ट

अब 31 अक्टूबर तक होगा इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, देखें ट्रेनों की पूरी लिस्ट

HAJIPUR : पूर्व मध्य रेल द्वारा 30 सितम्बर 20 तक चलायी जा रही इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनों को अब 31 अक्तूबर  तक चलाने का निर्णय लिया गया है. विदित हो इन स्पेशल ट्रेनों की सभी सीटें आरक्षित हैं. साथ ही यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. अर्थात् सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा तथा सेनिटाइजर का प्रयोग करना होगा. 

चलायी जा रही इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन

1. 02567/02568 सहरसा-पटना-सहरसा स्पेशल - यह ट्रेन 12567/12568 सहरसा-पटना-सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस के समय-सारणी, कोचों के संयोजन, परिचालन के दिन एवं ठहराव के अनुसार परिचालित की जा रही है.

2. 05713/05714 कटिहार-पटना-कटिहार स्पेशल- यह ट्रेन  15713/15714 कटिहार-पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय-सारणी, कोचों के संयोजन, परिचालन के दिन एवं ठहराव के अनुसार परिचालित की जा रही है. 

3. 03243/03244 पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल (वाया गया) - यह ट्रेन 13243/13244 पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय-सारणी, कोचों के संयोजन, परिचालन के दिन एवं ठहराव के अनुसार परिचालित की जा रही है.

4. 03226/03225 राजेन्द्रनगर-जयनगर-राजेन्द्रनगर स्पेशल - यह ट्रेन 13226/13225 राजेन्द्रनगर-जयनगर-राजेन्द्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय-सारणी, कोचों के संयोजन, परिचालन के दिन एवं ठहराव के अनुसार परिचालित की जा रही है.  

5. 03228/03227 राजेन्द्रनगर-सहरसा-राजेन्द्रनगर स्पेशल - यह ट्रेन 23226/23225 राजेन्द्रनगर-सहरसा-राजेन्द्रनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय-सारणी, कोचों के संयोजन, परिचालन के दिन एवं ठहराव के अनुसार परिचालित की जा रही है. 

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने इसकी जानकारी दी. 

Suggested News