बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गिरिडीह के खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में 4 दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित, 300-400 गांवों में छाया अंधेरा

गिरिडीह के खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में 4 दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित, 300-400 गांवों में छाया अंधेरा

GIRIDIH : खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में पिछले 4 दिनों से बिजली नहीं रहने के कारण इलाके के कई गांवों में अंधेरा छाया है. बिजली नहीं रहने से ग्रामीणों की ओर से बताया की 4 दिनों से बिजली गुल होने के कारण पेयजल और रोशनी की समस्या झेल रहे हैं. 

उन्होंने कहा की आसमान में बादल छाए रहने के कारण सोलर प्लेट  भी काम नहीं आ पा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बारिश के दौरान भोरडीह ग्रिड के पास अंडरग्राउंड केबल जल गया है. 

हालांकि बताया जा रहा है की केबल के मरम्मत का काम चल रहा है. बिजली विभाग के लापरवाही के कारण 4 दिनों से जले तार को नहीं बदला जा सका है. इस मामले को लेकर के पूरे खोरीमहुआ प्रखंड के लोगों में आक्रोश है. 

हालाँकि यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही लोगों को बिजली की सुविधा मिलने लगेगी. लेकिन इस मामले को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी राजनीति करना शुरू कर दिया है. 

गिरिडीह से चन्दन पाण्डेय की रिपोर्ट 

Suggested News