बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

फसल क्षति के लिये 14 लाख किसानों को दी गयी 401 करोड़ की राशि- डा॰ प्रेम कुमार

फसल क्षति के लिये 14 लाख किसानों को दी गयी 401 करोड़ की राशि- डा॰ प्रेम कुमार

GAYA : बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने गया परिसदन में जिला कृषि पदाधिकारी, गया से फरवरी एवं मार्च में हुई असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को हुये नुकसान की भरपाई के लिये बिहार सरकार द्वारा लागू की गई इनपुट सब्सिडी योजना की प्रगति की जानकारी ली.                 

इस मौके पर मंत्री ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में राज्य के किसानों को बहुत सी प्राकृतिक आपदाओं का सामना  करना पड़ा है. पहले खरीफ में कई जिलों में सूखा पड़ा. जिसमें जुलाई एवं अगस्त में अपर्याप्त वर्षा हुई. फिर सितम्बर के अंत में भारी वर्षा से आकस्मिक फसल योजना अन्तर्गत लगाई गई फसल सहित धान की फसल को भी नुकसान झेलना पड़ा. रबी के मौसम में फसल की स्थिति अच्छी थी. परन्तु फरवरी माह के अंत में राज्य के 11 जिलों में असामयिक वर्षा से फसलों को क्षति हुई. मार्च के प्रारम्भ एवं मध्य में असामयिक भारी वर्षापात एवं ओलावृष्टि से राज्य के 23 जिलों में गेहूं सहित सभी फसलों को क्षति हुई. अप्रैल में भी राज्य के 19 जिलों में ओलावृष्टि से फसलों को क्षति पहुंची है. परन्तु राज्य सरकार ने प्रत्येक संकट में किसानों की सहायता के लिये हाथ बढ़ाये हैं एवं उनकी फसल क्षति की भरपाई के लिये इनपुट सब्सिडी की व्यवस्था किया है. 

फरवरी में पूरे राज्य के 11 जिलों से 12,14,888 किसानों ने आवेदन किये थे. जिसमें से 1,97,327 किसानों के खातों में 55 करोड़ 84 लाख 79 हजार 119 रुपये की राशि भेजी गई है. मार्च माह में 23 जिलों के 27,16,139 किसानों ने आवेदन किया था. जिसमें से 12,09,596 किसानों के खातों में 345 करोड़ 55 लाख, 36 हजार 149 रुपये अभी तक भेजे जा चुके हैं. अप्रैल माह में हुई ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों के लिये 19 जिलों के किसान आवेदन कर रहें हैं. आज तक 6,98,937 किसानों ने आवेदन कर दिया है. जल्द ही इनके आवेदनों की जाँच कर राशि भेजने की प्रक्रिया शुरु की जायेगी. ज्ञातव्य हो कि मार्च माह की फसल क्षति के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल तक आवेदन करने से वंचित रह गये किसानों के लिये उनकी मांग पर आवेदन करने का एक अवसर और दिया गया तथा 04 मई से 11 मई तक आवेदन प्राप्त किया गया है. 

जिला कृषि पदाधिकारी, गया अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि अप्रैल माह में हुई ओलावृष्टि से गया जिला के किसी भी प्रखण्ड में 33 प्रतिशत से अधिक की क्षति नहीं होने के कारण गया जिला अप्रैल के लिये घोषित इनपुट सब्सिडी योजना में सम्मिलित नहीं है. माह फरवरी की इनपुट सब्सिडी योजना के लिये जिले के 3,05,705 किसानों ने ऑन लाईन आवेदन किया है. जिसमें से 8132 किसानों के आवेदन स्वीकृत हुये हैं और कुल 1 करोड़ 85 हजार 910 रुपये किसानों के खातों में भेजे गये हैं. मार्च महीने में हुई असामयिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से प्रभावित फसल के लिये घोषित इनपुट सब्सिडी के लिये 18 अप्रैल 2020 तक 2,00,913 किसानों ने ऑन लाईन आवेदन किया था,  पुनः 04 मई से 11 मई की अवधि में 19121 किसानों ने आवेदन किया. इस प्रकार कुल 200913 किसानों ने ऑन लाईन आवेदन किये. जिसमें से 1,59,516 किसानों के आवेदन स्वीकृत करते हुये 25 मई तक कुल 46 करोड़ 44 लाख 41 हजार 859 रुपये किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं. कृषि समन्वयक स्तर पर मात्र 14,848 आवेदन लंबित हैं. जिनको एक से दो दिनों में अग्रसारित कर दिया जायेगा. 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Suggested News