बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में कहर बनकर टूट रहा है कोरोना, आंकड़ा पहुंचा 4420, एक साथ मिले 94 पॉजिटिव केस

बिहार में कहर बनकर टूट रहा है कोरोना, आंकड़ा पहुंचा 4420, एक साथ मिले 94 पॉजिटिव केस

पटना : बिहार में कोरोना से दो और मौत हो चुकी है। अब राज्य में इस वैश्विक महामारी से मरने वालों की संख्या 28 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि दोनों मृतक बुजुर्ग थे और कई अन्य बीमारियों से ग्रसित थे।

वहीं बिहार के 24 जिलों  में गुरुवार को 94 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4420 हो गयी। वहीं, बेगूसराय और शिवहर में दो कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गयी। 

दूसरी ओर स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नवादा में 8,  गोपालगंज में 7, पटना में 4, नालन्दा में 2, मुजफ्फरपुर में 1, सुपौल में 7, मुंगेर में 1, पूर्वी चंपारण में 1, औरंगाबाद में 1, सहरसा में 4, समस्तीपुर में 2, वैशाली में 12, गया में 3, बेगूसराय में 3, पूर्णिया में 12, भागलपुर में 3, कैमूर में 1, रोहतास में 7, जहानाबाद में 7, अरवल में 2, दरभंगा में 2, लखीसराय में 1, जमुई में 2 और सीतामढ़ी में 1 संक्रमित की पहचान की गई। इस प्रकार, अबतक 24 जिलों में कुल 94 संक्रमित मिले हैं।

अबतक 88 हजार 313 सैम्पलों की हुई जांच
विभाग के अनुसार राज्य में अबतक 88 हजार 313 सैम्पलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। विभाग के अनुसार कोरोना की जांच आरटीपीसी आर के साथ ही ट्रू नेट मशीन से भी की जा रही है। राज्य में कोरोना की जांच को लेकर 20 सेंटर कार्यरत हैं। 

2121 संक्रमित मरीज हुए अबतक स्वस्थ
जानकारी के अनुसार राज्य में अबतक 2121 संक्रमित मरीज अबतक स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौट चुके हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 28 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। डॉक्टरों और स्वस्थ्य कर्मियों ने उन्हें तत्काल होम क्वारंटीइन में रहने का निर्देश दिया। 

2271 संक्रमित मरीज है एक्टिव
राज्य में अभी 2271 संक्रमण के शिकार हुए मरीज एक्टिव हैं। दूसरे राज्यों से बिहार लौटे 3187 प्रवासियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। प्रवासियों में दिल्ली, महाराष्ट्र व गुजरात से लौटने वाले सर्वाधिक संक्रमित पाए गए हैं।

Suggested News