बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में ग्राम कचहरी सचिव व न्याय मित्र के लिए 46 करोड़ रुपये जारी, जानिये प्रत्येक को प्रति माह कितना मिलता है

बिहार में ग्राम कचहरी सचिव व न्याय मित्र के लिए 46 करोड़ रुपये जारी, जानिये प्रत्येक को प्रति माह कितना मिलता है

पटना. बिहार के पंचायती राज्य विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी ने ग्राम कचहरी के कर्मचारियों के लिए 46 करोड़ रुपये का फंड जारी किया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कचहरी सचिव के बकाया मानदेय के भुगतान के लिए 22 करोड़ 99 लाख 22 हजार 340 रुपये एवं ग्राम कचहरी के न्याय पीठ के कार्यों में सहयोग के लिए नियुक्त न्याय मित्र के फीस भुगतान के लिए 23 करोड़ 97 लाख 37 लाख 660 रुपये स्वीकृत किये गये है। 

पंचायत सचिव का मानदेय 6000 रुपये प्रति माह एवं न्याय मित्र का फीस 7000 रुपये प्रति माह पंचायती राज्य विभाग द्वारा दिया जाता है। स्वीकृत राशि का निकासी एवं राशियों का व्यय जिला पंचायत राज पदाधिकारी करेंगे। इसको लेकर विभाग ने जिले पंचायती राज्य विभाग के पदाधिकारियों को कर्मचारियों को भुगतान के लिए आवश्यक निर्देश भी दिये हैं।

पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि ग्राम कचहरी सचिव के मानदेय एवं न्याय मित्र के फीस का भुगतान उपस्थिति विवरणी के आधार पर होगा और समय पर उपयोगिता प्रमाण पत्र भी विभाग को उपलब्ध कराना होगा।

Suggested News