बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एडमिट कार्ड नहीं मिलने के बाद स्कूल में ही अनशन पर बैठे 12 छात्राओं सहित 46 इंटर परीक्षार्थी, प्रबंधन पर लगाया साल बर्बाद करने का आरोप

एडमिट कार्ड नहीं मिलने के बाद स्कूल में ही अनशन पर बैठे 12 छात्राओं सहित 46 इंटर परीक्षार्थी, प्रबंधन पर लगाया साल बर्बाद करने का आरोप

HAJIPUR : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा कल से शुरू होना है और हाजीपुर G.A इंटर हाई स्कूल के 34 परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने के लिए प्रवेश पत्र नहीं दिया गया है जिसको लेकर परीक्षार्थियों ने G.A इंटर स्कूल हाजीपुर के परिसर में आमरण अनशन शुरू कर दिया है।

छात्रों ने बताया कि स्कूल सहायक शिक्षक पास नहीं कोचिंग चलाते हैं उनके कोचिंग में नहीं पढ़ने के कारण प्रवेश पत्र नहीं दिया जा रहा है। भीषण ठंड के बीच परीक्षार्थी आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। परीक्षार्थी में 34 छात्र और 12 छत्राएँ है। इस माघ की भीषण ठंड में सभी परीक्षार्थी हाथ में तक थी बैनर बनवाकर आमरण अनशन पर डटे हुए हैं। 

छात्रों का कहना है कि वह स्कूल में 75 फ़ीसदी से अधिक उपस्थित है फिर भी एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है। परीक्षार्थियों ने जब स्कूल प्रिंसिपल से प्रवेश पत्र की मांग की तो उन्होंने करियर समाप्त करने की धमकी दिया है। रोचक तथ्य यह है कि जिस पोस्टर को लेकर वह धरने पर बैठे हैं, उस पर अनशन की जगह उन्होंने अंसन लिखा है।

Suggested News